Could not write anythng here since many days(months)…Thought of starting at some lighter note…
(u will need Hindi font + Unicode installed to read below properly)
CP की महिमा बडी,सोते देय जगाय ।
ज्ञान भले ही मिले ना मिले, ग्रेड भली मिल जाय ।।
फील्ड वर्क में क्या धरा, घूम फिरें घर आए ।
अच्छी रिपोर्ट लिख डालिये, सब प्रसन्न हो जाए ।।
बेक बेन्चर हम मुए,बैठ वहाँ बतियाएं ।
देख न लें प्रोफेसर जी, उनसे नजर बचाएं ।।
(CP – Class Participation)